HOME | TIPS AND TRICKS | पति को अपना कैसे बनाये, आजमाएं हुए कामयाब तरीकें
आज मैं आपको पति को अपना बनाने के लिए कुछ ऐसे तरीके शेयर कर रहा हूं जिन्हे मैंने खुद आजमाया है और ये तरीके काम करते हैं जिन्हे मैंने नीचे अच्छे से समझाया है इसलिए नीचे दिए गए तरीके पहले अच्छे से पड़ लें उसके बाद उन्हें फॉलो करें।
Contents
पहले तरीके
नीचे दिए गए वो तरीके हैं जिन्हे फॉलो करके आप अपने पति को अपना बना सकती हैं।
- पति की बातों को नजरंदाज ना करें
- पति के साथ चिपक कर सोएं
- पति की इज्जत करें
- हमेशा पति के साथ खड़ी रहें
- पति को अपने हिसाब से रोमांस करने दें
- पति का खयाल रखें
और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को पड़कर समझ सकते हैं ताकि आप अपने पति को अपना बना सकें।
पति की बातों को नजरंदाज ना करें
अपने पति की हर बात माने किसी भी बात को नजरंदाज ना करें जिससे आपके पति को आपका बिहेवियर अच्छा लगेगा जिसके बाद आपके पति आपको नजरंदाज नहीं करेंगे। कोई भी महिला जब अपने पति को नजरंदाज करेगी तो उसके पति को उसकी नजरंदाज़ी बहुत दुःख पहुचायेगी जिसका परिणाम बहुत घातक हो जाता है इसलिए हमेशा अपने पति के नजदीक रहें और नजरंदाज न करें।
पति के साथ चिपक कर सोएं
अपने पति को अपना बनाने के लिए रोजाना अपने पति के साथ सोए और सोते समय जैसे आपके पति करें उन्हे करने दें। जितना हो सके आप अपने पति से चिपक कर सोएं क्योंकि जब पति पत्नी चिपक कर सोते हैं तो दोनो का प्यार बढ़ता है और एक दूसरे पर भरोसा भी बढ़ता है इसके साथ ही पति पत्नी में लड़ाई झगडे कम होते हैं।
पति की इज्जत करें
पति को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आप अपने पति की हमेशा इज्जत करें ताकि आपके पति को आपके प्यार का एहसास हो सके। हर पति यही चाहता है की मेरी पत्नी मेरी इज्जत करें ताकि बाहर वाले मजाक न बना सकें क्योंकि शादी के बाद पति की इज्जत पत्नी के हाथ में होती है इसलिए अपने पति को अपना बनाने के लिए उनकी इज्जत करें।
हमेशा पति के साथ खड़े रहें
शादी के बाद कुछ दिन ऐसे आते हैं जो बहुत दुःख देते हैं यही वो समय होता है जब अपने और गैर का पता चलता है इसलिए जब भी कोई ऐसा समय आए जिसमे दुख के अलावा कुछ न हो तो ऐसे समय में आप अपने पति के साथ खड़े रहें क्योंकि ये समय जिंदगी का यादगार समय होता है जो आपके पति कभी नही भूल पाएंगे और आपको भी हमेशा याद रखेंगे और आपसे प्यार भी जरूर करेंगे।
पति को अपने हिसाब से रोमांस करने दें
जब भी आपके पति आपके साथ रोमांस करें तो उन्हें नेचुरल तरीके से रोमंस करने दें ताकि आपके पति को आपसे पूरी तरह से संतुष्टि मिल सके। कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो अपने पति को खुलकर रोमांस नही करने देती हैं जिसके बाद महिला के पति का मुंड खराब हो जाता है और महिला में इंट्रेस्ट भी कम होने लगता है इसलिए जब भी आप रोमांस करें तो बेशर्म होकर करें।
पति का खयाल रखें
जितना हो सके आप अपने पति का खयाल रखें जैसे: खाना टाइम पर दें, तबियत के बारे में पूछे, समय पर कपड़े धोएं, काम पर जाएं तो एक कॉल जरूर करें और भी ऐसे कई उदहारण हैं जो आपको अपने पति को अपना बनाने के लिए फॉलो करने चाहिए ताकि आपके पति को आपमें दूसरी औरतों से कुछ अलग खाश दिखाई दे जिससे आपके पति का प्यार बरकरार रहे।
दूसरे तरीकें
अगर ऊपर दिए गए तरीके भी आपके पति पर काम न करें तो नीचे दिए गए टेढ़े तरीकों को फॉलो करें।
- नजरंदाज करें
- पति के पास ना सोएं
- रोमांस ना करने दें
अच्छे से समझने के लिए नीचे टिप्स को पड़ें और रोजाना फॉलो करने
पति को नजरंदाज करें
आप अपने पति को पूरी तरह से नजरंदर करना शुरू कर दें चाहे कोई भी काम हो आप अपने पति से उसे करने के लिए मना कर दें ताकि आपके पति आपके बारे में सोचने के लिए मजबूर हो जाएं। जब किसी व्यक्ति को ज्यादा इज्जत दी जाती है तो उसे वो इज्जत रास नहीं आती है इसलिए जब आप अपने पति को नजरंदाज करेंगी तो आपके पति को धीरे धीरे आपमें इंट्रेस्ट होने लगेगा और आसानी से अपने ऊपर हाथ न रखने दें
पति के पास ना सोएं
ये तरीका मुझे सबसे बेस्ट लगता है क्योंकि जब कोई पति अपनी पत्नी के पास रोजाना चिपक कर सोता है तो उसका मन भरने लगता है इसलिए जितना हो सके आप अपने पति के पास ना सोएं ताकि आपके पति आपसे चिपक कर सोने के लिए तरस जाए। ये तरीका आपके पति को आपके करीब लायेगा बस इस तरीके को फॉलो करती रहें।
पति रोमांस को कहे तो माना कर दें
जब भी आपके पति आपसे रोमांस के लिए कहें तो उन्हें अपने ऊपर हाथ न रखने दें क्योंकि आपके पति आपको इस्तेमाल करने के बाद आपकी कोई बेल्यू नही समझेंगे इसलिए आप अपने पति की हवस नही बल्कि जरूरत बनने की कोशिश करें।