लड़के शादी के बाद खुश रहने के लिए क्या करें?

लड़के शादी के बाद खुश रहने के लिए क्या करें?

HOME | TIPS AND TRICKS | लड़के शादी के बाद खुश रहने के लिए क्या करें?

ये ब्लॉग उन लोगे के लिए बहुत महत्पूर्ण है जो शादी के बाद परेशान हैं। इस ब्लॉग में मेरी लाइफ के कुछ पल शामिल हैं जिन्हे मैं इस ब्लॉग में बता रहा हूं जो मैने फील किए हैं। मेरी लाइफ में नीचे दिए गए टिप्स मददगार साबित हुए हैं जिसके बाद मैने खुशी का आनंद लिया है।

पत्नी से मजाक करें

दिन या रात का जब भी कोई ऐसा समय आए जब आप और आपकी पत्नी मजाक के मुंड में हो तो आप अपनी पत्नी से खुलकर मजाक करें और बिल्कुल भी ना शर्माएं क्योंकि हँसी मजाक से हमारा दिमाग फ्रेश हो जाता है जिससे तनाव कम होता है और आपको एक नेचुरल खुशी फील होगी जो आपको और भी बेहतर एहसास दिलाएगी।

अपनी पत्नी के क्लोज रहें

वैसे तो ज्यादातर लड़के शादी के बाद अपनी पत्नी के बहुत कम क्लोज रहते हैं लेकिन उन्हें ये नही पता होता है कि जो सुकून पत्नी के साथ रहने से मिलता है वो शायद किसी दूसरी औरतों से कभी नहीं मिलेगा। अगर आप बाहर वाली के चक्कर में पड़ जाओगे तो आप अपना सारा सुकून को खो दोगे और आपको खुशी प्राप्त बहुत कम होगी इसलिए जितना हो सके आप अपनी पत्नी के क्लोज रहें।

दोनो कहीं घूमने जाएं

पत्नी और पत्नी दोनो का एक साथ घूमना जिंदगी में खुशियां भर सकता है लेकिन सभी पति ऐसे नही होते हैं जो अपनी पत्नी के साथ रोजाना घूमते हों। जो भी पति अपनी पत्नी को बाहर या फिर वॉक पर घुमाने के लिए लेकर जाते हैं वो हमेशा खुश रहते हैं और उन्हें अपनी पत्नी से प्यार भी होता है और अपनी अच्छी जिंदगी बिता रहे होते हैं इसलिए आप अभी अपनी पत्नी के साथ जरूर घूमें।

समय पर रोमांस करें

शादी के बाद रोमांस करने के मौके बहुत कम आते हैं और लडको में घरवाली के लिए रोमांस की फीलिंग कम होने लगती है क्योंकि लड़के दूसरे दिसरे दिन बाद रोमांस के लिए बहुत उतावले रहते हैं पर अफसोस कोई मौका नही आता है क्योंकि घर में बच्चें जो होते हैं। मेरे प्यारे भाइयों अगर आप रात में रोमांस नही कर पा रहे हैं तो आप दिन में कर सकते हैं जब आपके बच्चें स्कूल जाते हैं उस समय को आप रोमांस में बदल सकते हैं जिससे आप शादी के बाद भी खुश रहेंगे।

ज्यादा ना सोचें

शादी के बाद बहुत से लड़के बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं जो उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है इसलिए हमेशा इतना सोचे जिससे आपके दिमाग पर कोई असर न पड़े। जिंदगी जीना ही असल जिंदगी है और जो भी आपकी जिंदगी में होना होता है आपकी मर्जी से होता आप जो करना चाहते हैं वही होता है। शादी कोई बोझ नहीं है शादी एक ना एक दिन सभी को करनी पड़ती है इसलिए कम सोचे और मस्त रहें।

काम में पत्नी का हाथ बटाएं

सुबह हो या साम सभी को पत्नी के साथ काम करने का थोड़ा बहुत समय मिल जाता है लेकिन कुछ लड़के अपनी पत्नी का थोड़ा सा भी काम करने में साथ नही देते हैं। अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिल झूल कर काम करेंगे तो सच में आपको बहुत खुशी मिलेगी और आपको अच्छा फील होगा क्योंकि मैं जब जब अपनी पत्नी के साथ काम करता हूं तो मुझे सुकून मिलता है।

अपने बच्चों को समय दें

जो व्यक्ति शादी होने के बाद अपने बच्चो में थोड़ा भी समय नहीं गुजारते हैं तो वे ज्यादातर दुखी इंसान होते हैं और हमेशा तनाव में रहते हैं। अगर आप अपने बच्चो में रोजाना समय गुजारेंगे तो आपके दिमाग का बोझ कम होगा जिससे आपको खुशी मिलेगी। हमेशा अकेला रहना तनाव का कारण बनता है इसलिए अपने और अपनी पत्नी के साथ समय विताएं।

कभी भी पत्नी से लड़ाई न करें

जिस घर में लड़ाई झगडे होते रहते हैं उस घर में कभी भी खुशी नही मिल सकती और ना ही एक दूसरे के लिए कोई इज्जत होगी क्योंकि ये मेरा बरता हुआ अनुभाग है। अगर आपकी शादी हो चुकी है तो लड़ाई झगडे में बिल्कुल भी अपना कीमती समय बर्बाद न करें क्योंकि लड़ाई झगडे कभी भी आपको खुश नहीं होने देंगे।