Site icon HELLOSON

चार्जिंग के वक्त मोबाइल में करंट आने और ना आने को ठीक करें

चार्जिंग के वक्त मोबाइल में करंट आने और ना आने को ठीक करें

HOME | TIPS AND TRICKS | चार्जिंग के वक्त मोबाइल में करंट आने और ना आने को ठीक करें

आज मैं आपको मोबाइल चार्जिंग दिक्कत को सही के टिप्स शेयर कर रहा है जिन्हे फॉलो करके मैने इस परेशानी से छुटकारा पाया है और कई बार अपने पैसे भी बचाएं हैं इसलिए ये टिप्स आपके भी बेहद काम के हैं।

1. मोबाइल बैटरी सेटिंग ऑप्टिमाइज करें

पहला चरण: आप अपने मोबाइल की बैटरी को ऑप्टिमाइज करके देखें और कुछ सेटिंग में बदलाब करके देखें क्योंकि कभी कभी ये दिक्कत मोबाइल सेटिंग से भी ठीक की जा सकती है लेकिन इस तरीके से भी मोबाइल ठीक से चार्ज नहीं हो रहा है तो नीचे के टिप्स फॉलो करें

2. मोबाइल चार्जर को चेक

दूसरा चरण: अपने मोबाइल के चार्जर को किसी दूसरे मोबाइल से कनेक्ट करके देखें अगर उस मोबाइल में चार्जिंग आइकॉन आ रहा है तो आपके मोबाइल के चार्जर में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मोबाइल में करंट आ रहा है और आपको कोई भी दूसरा चार्जर लेने की जरूरत नहीं है बस आपको अगला चरण फॉलो करना है जो नीचे है।

3. डाटा केवल को चेक करें

तीसरा चरण: जिस डाटा केवल से आप अपने मोबाइल को चार्ज करते हैं उसे किसी दूसरे मोबाइल से कनेट करें और चेक करें की क्या वो मोबाइल बहुत धीरे धीरे चार्ज हो रहा है या फिर उसमे भी कभी करेंट आ रहा है कभी जा रहा है। अगर ऐसा है तो आपके मोबाइल का डाटा केवल रिपेयर करके ठीक किया जा सकता है।

4. डाटा केवल को साफ करें

चौथा चरण: ये दिक्कत सिर्फ और सिर्फ डाटा केवल से होती है और डाटा केवल ऐसा तब करता है जब वो काफी पुराना हो जाता है और उसकी कोई रिपेयर नहीं होती। रिपेयर: अब आप किसी छोटे ढक्कन में थोड़ा सा पेट्रोल डाले और डाटा केवल का चार्जिंग वाला हिस्सा उसमे डूबा दें कुछ देर बाद किसी छोटे ब्रश से केबल के चार्जिंग वाले हिस्से को साफ करें और रख दें।

5. मोबाइल जैक को साफ करें

पांचवा चरण: मोबाइल को ऑफ कर दें उसके बाद दांत साफ करने वाले ब्रश को पेट्रोल में डूबा कर मोबाइल के जैक को अच्छे से साफ करें। सफाई पूरी होने के बाद जैक में कोई भी कॉर्वन नही होना चाहिए ताकि आसानी से दोबारा दिक्कत ना आए। सफाई होने के बाद आप अपने मोबाइल को ऑन कर दें और रख दें।

6. चार्जर के जैक को साफ करें

छटा चरण: मोबाइल के चार्जर को लें और उसके जैक की पेट्रोल से सफाई करें ताकि डाटा केवल अच्छे से मोबाइल तक करेंट पहुंचा सके और मोबाइल फास्ट चार्ज हो सके और कोई दिक्कत ना आए। सफाई होने में बाद चार्जर को कुछ देर के लिए धूप में रख दें।

7. फाइनल: चार्जर + डाटा केवल + मोबाइल को कनेक्ट करें

आपने चार्जर, डाटा केवल और मोबाइल जैक चेक कर लिया है और इन तीनों की अच्छे से सफाई भी कर ली है अब मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं की आपका मोबाइल फास्ट चार्ज होगा और मोबाइल में लगातार करेंट आएगा और मोबाइल चार्जिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगा क्योंकि ये दिक्कत मेरे मोबाइल के साथ कई बार हुई है जिसे मैंने ऐसे ही ठीक किया है जैसे मैने आपका बताया है और मैने अपने काफी पैसे बचाएं हैं।

Exit mobile version