अगर आप घर पर अकेले हैं तो क्या करें? Only Boy

अगर आप घर पर अकेले हैं तो क्या करें? Only Boy

HOME | TIPS AND TRICKS | अगर आप घर पर अकेले हैं तो क्या करें? Only Boy

आज मैं उन लोगों के लिए खाली समय का सही से इस्तेमाल करने के टिप्स शेयर कर रहा जो आपसे उन्हें आने चाहिए ताकि जब अकेले हो तो आपको ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े और कुछ सीख भी शामिल है।

घर की साफ सफाई करें

घर की साफ सफाई करने में उस वक्त बहुत मजा आता है जब घर पर कोई नही होता है। जब मैं अपनी घरवाली को उसके मायके छोड़ आता हूं तो घर में मेरे अलावा और कोई नही होता है। उस वक्त घर में जहां भी मुझे गन्दगी दिखाई देती है उसे में साफ कर देता हूं।

इसके साथ ही घर में हर जगह चेक करता हूं के कहीं गन्दगी तो नही है। अगर होती है तो मैं साफ कर देता हूं क्योंकि सुबह के समय सुस्ती उतारने के लिए ये काम मुझे बेस्ट लगता है आप भी इस काम से अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं जिससे आपका मुंड फ्रेश हो जायेगा।

खाना बनाना सीखें

घर पर अकेले रहने पर अपने खाली समय में खाना बनाना सीखना चाहिए। जरूरी नहीं है की आप स्टार्टिंग से ही अच्छा खाना बनाएं जैसा भी आपसे बने आप बनाएं। जिंदगी में कभी कभी ऐसे मोड़ भी आते हैं जब हमारे साथ कोई नही होता है इसलिए अपना सीखा हुआ एक ना एक दिन काम जरूर आता है।

कपड़े धोना सीखें

जरूरी नहीं है कि सभी काम आपकी घरवाली को ही आने चाहिए जब आप घर में अकेले हो तो आप कपड़े धोने का अनुभव प्राप्त जरूर करें ताकि जब आपकी घरवाली की आपसे लड़ाई हो जाए और वो आपके कपड़े धोने के लिए मना कर दे तो आप अपने कपड़े खुद धो सकें। कपड़े धोने के दोनो तरीके आपको आने चाहिए पहला तरीका हाथ से और दूसरा मशीन से।

अच्छी नींद का मजा लें

जब घर में सब होते हैं तो रात में कभी भी शोर होने लगता है और हमारी नींद टूट जाती है और नींद का सारा मजा खराब हो जाता है लेकिन शादी के बाद या उससे पहले नींद का असली मजा तो तभी आता है जब घर में कोई न हो और कोई शोर न हो फिर क्या बात जो नींद आएगी जोरदार गहरी नींद आएगी और हम सोते हुए किसी और दुनिया में होएंगी।

अपने काम को नया मोड़ दें

जब हम बिल्कुल अकेले तन्हा होते हैं तो हमारा दिमाग अच्छे से काम करता है इसलिए जब भी आपके घर में कोई न हो तो आप अपने काम पर ज्यादा फोकस करें जिसका रिजल्ट आपको 100% मिलेगा। ऐसे मौके हमे बहुत कम मिलते हैं जब घर पूरा खाली होता है और जब घर खाली होता है तो हम ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं इसलिए मैने सोचा की किया न ऐसे मौके का पूरा इस्तेमाल किया जाए।

गर्लप्रेंड या बॉयफ्रेंड से बात करें

गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड दोनो एक दूसरे से बात करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन लड़कियों को ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं जब घर में कोई न हो। पर ऐसे बहुत से moke आते जाते हैं जब लडकियां अकेली होती हैं तो ऐसे समय में आप अपने बॉयफ्रेंड से खुलकर दिल भर के बाते जरूर करें क्योंकि मौके बार बार नही आते हैं।

मूवी देखें

मूवी जिसका हर कोई दीवाना होता लेकिन मूवी देखना का मुंड हमेशा नही होता है क्योंकि मूवी देखने के लिए ऐसा माहौल होना चाहिए जहां अंधेरा हो और कोई शोर न हो। अगर आप मूवी देखने के दीवाने है तो आप अपने उस समय का पूरा फायदा उठाएं जब आपका घर एक दम शांत हो।

कुछ नया सीखें

अपने खाली समय में कुछ नया जरूर सीखे नया सीखने के लिए आप कुछ भी ट्राई कर सकते हैं जो आपको अच्छा लगे। जिंदगी हमें बहुत कुछ सीखने का मोका देती है लेकिन हम हमेशा हाथ पर हाथ रखकर कर अपने खाली समय को भी बर्बाद कर देते हैं। समय बर्बाद करने से तो अच्छा है कुछ सीखे चाहें कितनी भी गलतियां क्यों न हो।